देश दुनिया की खबरों से हम आपको रुबरु कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर क्रिकेट जगत से सामने आई है।
इंडिया की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत
भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में 71 रन से हरा दिया है। जिसमें जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला। दोनों टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया। केएल राहुल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। वे 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार यादव 61 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने 25 गेंद में 26 रन बनाए। जिसके बाद अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी।