बड़ी खबर: अमेरिका के टेक्सास में एयरशो के दौरान बड़ा हादसा, दो लड़ाकू विमान टकराए, 06 लोगों के मरने की खबर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जिसमें यह खबर सामने आई है कि अमेरिका के टेक्सास के डलास में एयरशो के दौरान दो लड़ाकू विमान टकरा गए। बोइंग B-17 बमवर्षक विमान और छोटे आकार के बेल पी-63 किंगकोबरा में टक्कर हुई।

दो लड़ाकू विमान के टकराने से बड़ा हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के टेक्सास के डलास में एयरशो के दौरान दो लड़ाकू विमान टकरा गए। हादसा इतना भीषणा था कि टक्कर के बाद दोनों ही विमान चकानाचूर हो गए। हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, डलास में विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया। एयरशो के दौरान चानक एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर की दूसरे एक बेल पी-63 किंगकोबरा फाइटर से टक्कर हो गई।