देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पंजाब में आया भूकंप
वहीं आज सोमवार की सुबह पंजाब में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। अमृतसर समेत पंजाब के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बताया गया है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मांपी गई। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र अमृतसर से 145 किमी दूर पश्चिम-उत्तर में जमीन से 120 किलोमीटर नीचे पाया गया।