FIFA World Cup 2022: कतर में बढ़ा कैमल फ्लू का खतरा, कोविड से ज्यादा खतरनाक, जारी हुई एडवाइजरी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों फीफा वर्ल्डकप आयोजित हो रहा है।

कतर में कैमल फ्लू का खतरा

जिसमें कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप का खुमार पूरी दुनिया में चल रहा है। मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शक पंहुच रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दर्शकों के लिए कैमल फ्लू एक गंभीर समस्या हो सकती है। हाल ही में न्यू माइक्रोब्स एंड न्यू इंफेक्शन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि फीफा विश्व कप कैमल फ्लू के जोखिमों को बढ़ाने वाला हो सकता है, इसको लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कैमल फ्लू को लेकर भी चिंता जताई जा रही है, यह कोविड-19 से भी खतरनाक संक्रमण हो सकती है जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरतते रहने की आवश्यकता होती है।

इस फ्लू के लक्षण

संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार आता है
संक्रमण की वजह से सांस की समस्या होती है
संक्रमित व्यक्ति को खांसी की समस्या होती है
कॉमरेडिटी वाले लोगों को गंभीर संक्रमण की समस्या

संगठन ने जारी की एडवाइजरी

जिसमें कहा गया है कि न्यू माइक्रोब्स एंड न्यू इंफेक्शन नाम की मैगजीन में एक स्टडी पब्लिश की गई है जिसके अनुसार वेक्टर जनित रोग जैसे कि त्वचीय लीशमैनियासिस, मलेरिया, डेंगू, रेबीज, हेपेटाइटिस ए और बी के फैलने का खतरा कतर में बढ़ गया है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक ऐसे वायरस यानि कैमल फ्लू की भी पहचान की है जो आने वाले समय में महामारी का रूप ले सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर्स ने यह चेतावनी दी है कि फीफा वर्ल्डकप के दौरान कतर में कैमल फ्लू बड़ा खतरा बन सकता है। यह बीमारी कोरोना वायरस और मंकी पॉक्स जैसी गंभीर बीमारियों की तरह ही खतरनाक है। फीफा वर्ल्डकप में दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमी पहुंच रहे हैं जिससे यह खतरा और भी बड़ा बन सकता है। संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि फीफा वर्ल्डकप का लुत्फ लेने के लिए जो भी दर्शक कतर पहुंच रहे हैं वे उंटों को बिल्कुल भी टच न करें। उंटों से ही यह घातक बीमारी इंसानों में फैलती है।