Digital Currency: आम आदमी के लिए कल लांच होगा डिजिटल रुपी, डिजिटल रूपए में कर सकेंगे लेन-देन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कल एक दिसंबर है। कल से बहुत से बदलाव होने वाले हैं।

कल से शुरू होगा डिजिटल रूपी का चलन

जिसमें कल से डिजिटल रूपए का खुदरा चलन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थोक डिजिटल रुपए के बाद आरबीआइ एक दिसंबर से खुदरा डिजिटल रुपए का चलन शुरू करने जा रहा है। खुदरा डिजिटल रुपए से ग्राहक आपस में लेनदेन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी भी कर सकेंगे। जिसमें खुदरा डिजिटल रुपए का चलन अभी देश के चार शहरों से पायलट रूप में शुरू किया जा रहा है। इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और भुवनेश्वर शामिल हैं। इसके बाद अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला जैसे शहरों में डिजिटल रुपी का चलन शुरू होगा।

जानें कैसे करेगा काम E-Rupee

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक E-Rupee एक डिजिटल टोकन की तरह से काम करेगा‌। दूसरे शब्दों में कहें तो CBDC आरबीआई की ओर से जारी किए जाने वाले करेंसी नोट का डिजिटल स्वरूप ही है। इसका इस्तेमाल करेंसी की तरह ही लेन-देन के लिए हो सकता है। RBI के मुताबिक, ई-रुपया का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के जरिए होगा। डिजिटिल वॉलेट के माध्यम से व्यक्ति-से-व्यक्ति या व्यक्ति-से-मर्चेंट के बीच लेनदेन किया जा सकता है। मोबाइल वॉलेट के जरिए डिजिटल रुपया से लेन-देन कर सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करके भी इससे पेमेंट किया जा सकेगा।