अल्मोड़ा: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने की मुहिम निरन्तर जारी है । साथ ही उनके द्वारा युवाअेां को शारीरिक दक्षता के खेलों से जोडने एवं तनाव तथा नशे से दूर रहने के अभिप्राय व प्रयोजन से विभिन्न खेलों की खेल सामग्री किट वितरण का क्रम भी लगातार जारी है । इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सीमा पर प्रहरी के रूप में कार्य कर चुके भूतपूर्व सैनिकों तथा अनुभव,लगन एवं परिश्रम की प्रत्यक्ष मिसाल के रूप मौजूद ग्रामीण वरिष्ठ जनों को भी सम्मानित किया गया । साथ ही उत्तरांचल की लोककला,संस्कृति को ग्रामीण अंचलों तथा जन-जन तक पहुंचाने के क्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी श्री कर्नाटक के माध्यम से आयोजित किये गये ।
मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया
अल्मोडा विधान सभा की ग्राम सभा धामस में एक भव्य आयोजन के अन्तर्गत श्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अपने व्यक्तिगत संसाधनों से आयोजित़़ किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत ग्राम सभा के मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्थान पर रहे अनेकों छात्र/छात्राओं को कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बाउजूद शिक्षा के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा भविष्य में और भी बेहतर मुकाम हासिल करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये तथा उनका मनोबल बढाने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें मेडल,अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ग्रामीण वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया
इसी क्रम में उनके द्वारा देश के प्रहरी के रूप में सीमा पर अपने जीवन के अनेकों वर्ष देने वाले भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान तथा अपने अनुभव से सभी का मार्ग दर्शन करने वाले ऐसे ग्रामीण वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया । इसके अतिरिक्त युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने ,तनाव व नशे जैसे सामाजिक एवं मानसिक रोगों से दूर रखने के संकल्प के साथ ग्राम मल्ला धामस,तल्ला धामस तथा चाण की टीमों को क्रिकेट किट,ग्राम सभा धामस की तोक खितार,ढाढूथान,चाण,की टीमों को बालीवाल किट तथा इसी ग्राम सभा के ग्राम /तोक नकुडा,खितार,चौरम,डांक बखेली,धामस,डूमौडा,नौघर की युवतियों को बैटमिंन्टन किट वितरित किये गये ।
मेधावी छात्र/छात्रायें देश का भविष्य हैं
श्री कर्नाटक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेधावी छात्र/छात्रायें देश का भविष्य हैं,कोराना काल का समय काफी तनावपूर्ण रहा है उसके पश्चात भी इन बच्चों का प्रर्दशन काफी सराहनीय रहा है । इसीलिये आवश्यकता है कि ये सभी बेहतर लक्ष्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने गुरूओं,माता-पिता तथा अपने राज्य का नाम रोशन करें और राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य से देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । साथ ही देश के रक्षक,अपने जीवन का अधिकांश समय इस देश को समर्पित करने वाले भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान इस देश के सम्मान के समकक्ष है। उनकी देश के प्रति निष्ठा अतुलनीय है तथा युवाओं को उनसे प्रेरित होकर देश के रक्षक के रूप में प्रतिभाग करना चाहिये । पर्वतीय क्षेत्रों में मुश्किल हालातों में वर्षो से जीवन यापन कर रहे तथा पर्वतीय क्षेत्रों की पहचान एवं प्रगति में निरन्तर प्रयासरत ऐसे वरिष्ठजनों का अनुभव भी सम्मान के योग्य है । उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं ,यदि वे मानसिक,शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो समाज ,राज्य व देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं । श्री कर्नाटक ने अपने संवाद में कहा कि महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने,उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने,महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत उन्हें भी विभिन्न प्रकार के खेलों से जोडना आवश्यक है । इसी क्रम में युवाओं व महिलाओं को विगत लम्बे समय से विभिन्न प्रकार के खेलों के किट वितरित किये जा रहे हैं जिससे वे खेलों के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अपार सम्भावनायें भी अपने लिये तलाश सकते हैं । प्रथम बार ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी ग्रामीणों ने खूब आनन्द लिया और पूरे ग्रामसभा में एक उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया । इस कार्यक्रम की सभी के द्वारा सराहना एवं प्रशंसा की गयी ।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज बिष्ट(भय्यू ),ग्राम प्रधान डोबा गोपाल तिवारी,ग्राम प्रधान मटेला अधार गौरव काण्डपाल,़पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हवालबाग आनन्दसिंह बिष्ट,पूरन सिंह,किशनसिंह,विशन बिष्ट,मोहन बिष्ट,नीरज बिष्ट,प्रमोद भोज,करन बिष्ट,कृष्णा बिष्ट,महेन्द्र बिष्ट,गोबिन्द बिष्ट,अजय बिष्ट,शंकर सिंह,गौरव रौतेला,रोहित बिष्ट,देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,डा.करन कर्नाटक,हेम चन्द्र जोशी,प्रकाश मेहता,गौरव अवस्थी,मनीष तिवारी,शुभम जोशी,बन्दना जोशी, हर्षिता तिवारी,किरन कोरंगा,रश्मि काण्डपाल,मानस तिवारी आदि सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बिट्टू कश्यप द्वारा किया गया ।