उत्तराखंड: मकान बेचने के नाम पर महिला के साथ हुई ठगी, मुकदमा दर्ज


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एक महिला ठगी का शिकार हो गई।

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

जानकारी के अनुसार महिला नूर परवीन पत्नी नसीम निवासी डालनवाला नेमी रोड ने बताया कि उसका साजिद के साथ मकान खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट हुआ। जिसकी कीमत 11 लाख 50 हजार रुपये तय हुई। 16 अक्तूबर 2021 को पांच लाख रुपए नगद दिए गए थे। इसके बाद मकान का कब्जा ले लिया। इस दौरान मकान के कागजात चेक कराने पर पता चला की कागजात फर्जी है। वही जब घर देखा तो वहाँ कोई और व्यक्ति था, जिसने मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद महिला की शिकायत पर साजिद निवासी कारगी ग्रांट और जावेद, मेहमूद निवासी ब्राह्मणवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।