दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण से बचने के लिए उत्तराखंड का रूख कर रहे हैं पर्यटक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंड शुरू हो गई है। वहीं दिल्ली व एनसीआर में‌ प्रदूषण बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण-

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण काफी पर्यटक उत्तराखंड नैनीताल का रुख कर रहे हैं। नवंबर के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी पर्यटक‌ आ रहे हैं। वहीं कैंची धाम और अल्मोड़ा के कसार देवी सहित अन्य जगहों पर पर्यटको की आमद बढ़ रही है।