FIFA World Cup: अर्जेंटीना 36 साल बाद बना वर्ल्ड चैंपियन, मेसी का सपना हुआ पूरा, किया यह ऐलान

पूरी दुनिया में फीफा विश्व कप का क्रेज देखने को मिला। कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन अर्जेंटीना बन गया है।

अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से दी मात

कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। यह मैच बीती रविवार 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में हुआ। अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया। लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगाकर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी और युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया।

फुटबॉल विश्वकप चैंपियन अर्जेंटीना को मिले इतने करोड़

विश्व कप चैम्पियन टीम को 4 करोड़ 20 लाख डॉलर (भारतीय करंसी में 359 करोड़ रुपए) अपने फुटबॉल महासंघ से मिलेंगे। वहीं फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल में हारने वाली टीम को 3 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे।

मेसी ने कहा अपने देश के लिए खेलना रखूंगा ज़ारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रविवार को विश्व कप जीतने की अपनी जीवन भर की महत्वाकांक्षा को साकार करने के बावजूद अपने देश के लिए खेलना जारी रखने का संकल्प लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी ने कहा कि मैं इस ट्रॉफी को अर्जेंटीना ले जाना चाहता हूं और बाकी सभी के साथ इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं। मैं अभी विश्व विजेता के रूप में खेलना चाहता हूं। फाइनल से पहले बताया जा रहा था कि 35 साल के मैसी अपना 172वां और आखिरी विश्व कप मैच खेलेंगे। मैसी ने भी कहा था कि 2022 विश्व कप फाइनल उनका आखिरी मैच होगा।

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

फ्रांस: हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, किलियन एम्बापे।

अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजेल डि मारिया, लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज।