फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। शिक्षक और विद्यार्थियों के संघर्षों को दिखाने वाली वेब सीरीज फिजिक्स वाला OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई है। इसके पूरे 6 एपिसोड होंगे। यह वेब सीरीज 15 दिसंबर को रिलीज हुई है।
श्रीधर दुबे ने अलख पांडे के किरदार को बखूबी निभाया
फिजिक्स वाला ऑनलाइन कोचिंग के संस्थापक अलख पांडेय की बायोपिक अमेजन मिनी टीवी पर आयी है। यह सीरीज अलख पांडेय के फिजिक्स की पढ़ाई के लिए जज्बे को दिखाती है। सीरीज में अलख का किरदार श्रीधर दुबे ने निभाया है।
फिजिक्स वाला वेब सीरीज
फिजिक्स वाला एक बायोपिक सीरीज है, जो एक युवा शिक्षक की कहानी है। जो सुलभ और आधुनिक शिक्षा प्रणाली की सहायता से देश के हर स्टूडेंट की मदद करना चाहता है। काफी सारी असफलताओ को देखने के बाद अन्तत: सफलता उनके कदम चूमती है। और जैसे कहा जाता है कि सफलता के हजारो दुश्मन होते है वैसे ही युवा शिक्षक अलख पांडे को भी बहुत सारी चुनौतियो का सामना करना पड़ता है। यह बायोपिक सीरीज इसी संघर्ष के बारे में हमे अवगत कराती है। सीरीज छोटे कस्बों की आकांक्षाओं और बगावत को भी रेखांकित करती है।
पढ़ने से ज्यादा पढ़ाने का शौक
अलख कानपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरे साल में पढ़ रहा है, मगर वो दूसरे स्टूडेंट्स की तरह कॉरपोरेट की नौकरी नहीं करना चाहता, जिसमें जिंदगी सिर्फ कोडिंग तक सिमट जाए। यह उस दौर की बात है, जब आइटी सेक्टर का बूम था और इंजीनियरिंग की हर शाखा में पढ़ने वाले स्टूडेंट की मंजिल आइटी कम्पनी में कोडिंग होती थी। बड़ी बहन पर परिवार की जिम्मेदारी है। उसकी आय सीमित है और वो अलख को उसकी जिम्मेदारियों के बारे में बताती है। अलख पढ़ाना ही चाहता है। अपनी मां की सीख से प्रेरित अलख ऐसा टीचर बनना चाहता है, जो उन स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहता है, जिनका ध्यान पढ़ाई की ओर नहीं होता। वो कोचिंग ज्वाइन करता है और अपने सपने को पूरा करने में जुट जाता है।