बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्ठी, 15 बार प्लीज लिखते हुए की यह भावुक मांग, देखें तस्वीरें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई है।

जशपुर को रेलमार्ग से जोड़ने की मांग

यहां छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में लोग कई वर्षों से रेल मार्ग की मांग कर रहे हैं। जिस पर अब तक कुछ नहीं हुआ है। बताया गया है कि कोरबा-लोहरदगा रेल लाईन के लिए सर्वे की स्वीकृति भी मिली है, लेकिन स्थानीय लोग जल्द से जल्द रेल लाईन की मांग कर रहे हैं। ताकि पिछड़ेपन का दंश झेल रहा जशपुर जिला रेल लाईन आने से विकासशील हो सके।

पीएम नरेन्द्र मोदी से बच्चों ने की यह मांग

जिसके बाद अब इस मांग को लेकर बच्चों ने मोर्चा खोलते हुए पोस्ट कार्ड अभियान शुरू कर दिया है। यहां अब तक जिले के 300 से अधिक बच्चों ने जशपुर में रेल मार्ग की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पत्र में यह लिखा गया है कि जशपुर को रेलमार्ग से जोड़ा जाए। जिसमें बच्चों ने बहुत बार प्लीज का जिक्र कर पीएम से यह भावुक कर देने वाली मांग की है।