प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सभी 12 मुख्यमंत्री और आठ उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे।
दिए जरूरी निर्देश-
भाजपा मुख्यमंत्री परिषद की रविवार को बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और कमियों को दूर करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
योजनाओं की बताई जरूरत-
जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री को अगले 25 वर्षो में आजादी के अमृतकाल को अंत्योदय युग बनाने का भरोसा दिया। पीएम मोदी ने पिछले आठ वर्षो में देश के विकास और गरीब कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की अहमियत बताते हुए उन्हें गंभीरता से लागू करने की जरूरत बताई।