स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान के झुंझुनू अकादमी में सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की गई।
मनसा रावत का शानदार प्रदर्शन
जिसमें अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल में अल्मोड़ा के मनसा रावत ने शानदार जीत दर्ज की। जिसमें मनसा ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने दिल्ली की हिमानी को परास्त कर यह खिताब अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
खेल प्रेमियों ने जताई खुशी
इस संबंध में उत्तराखंड स्टैड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि चैंपियनशिप 13 से 16 जनवरी तक राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित हुई थी। चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की मनसा रावत ने सेमीफाइनल में इंदौर की माही चौहान और फाइनल में दिल्ली की हिमानी सरदार को 15- 3 व 15-3 से परास्त कर एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।