आज 21 जनवरी हैं। आज हम बात कर रहे हैं क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी की। जो गरीबी में इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया।
ब्रोकवेल का क्रिकेट करियर
आज बिल ब्रोकवेल का जन्मदिन है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। 1865 में इसी दिन सरे में उनका जन्म हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल ब्रोकवेल ने 24 अगस्त 1893 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनका ये डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से हुआ था। उन्होंने 7 टेस्ट अपने करियर में खेले, जिसमें 202 रन बनाने के अलावा 5 विकेट चटकाए। टेस्ट करियर में बल्ले से उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन का रहा। जबकि गेंद से बेस्ट उन्होंने 33 रन पर 3 विकेट लेते हुए दिया। इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिल ने डेब्यू साल 1886 में किया था. उन्होंने 357 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 13285 रन बनाने के अलावा 553 विकेट लिए।
गरीबी में हुई मौत
क्रिकेट से संन्यास के बाद वो पाई पाई के मोहताज हो गए। जिंदगी के आखिरी 15 सालों का हाल ये था कि उनके पास रहने को घर भी नहीं था। साल 1935 में 70 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके दुनिया को अलविदा कहने की वजह भी गरीबी और भूख बनीं।