Australian Open 2023: शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में पंहुची सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर स्पोट्स जगत से जुड़ी हुई है।

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी फाइनल में पहुंचीं

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में मिक्स्ड डबल्स वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है। जिसमें वह खिताब से बस एक जीत दूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेमीफाइनल में सानिया-रोहन का सामना ब्रिटेन के एन स्कूपस्की और अमेरिका की डी करावसिजक की जोड़ी से था। भारतीय जोड़ी ने ये मैच 7-6, 6-7, 10-6 से अपने नाम किया।

सानिया मिर्जा का आखिरी ग्रैंडस्लैम

वहीं यह सानिया मिर्जा का आखिरी ग्रैंडस्लैम होने वाला है। दरअसल सानिया मिर्जा ने टूर्नामेंट से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगी।