BYJU’S में भारतीयों की आवाज को मिलेगी दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की आवाज, होगा बड़ा बदलाव

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया की लीडिंग एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी‌ BYJU’S ने कुछ समय पहले बड़ी घोषणा की है।

BYJU’S की घोषणा-

जिस पर कंपनी ने स्टार फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने का ऐलान किया है। BYJU’S के सोशल इनिशिएटिव-एजुकेशन फॉर ऑल के लिए मेसी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। वहीं मेसी ने BYJU’S के साथ देश में बेहतर एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए करार पर साइन किया है। जिसके बाद BYJU’S का कहना है कि 5.5 मिलियन भारतीयों की आवाज को दुनिया के सबसे बड़े और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की आवाज मिलेगी।