October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यहां गर्मियां आरंभ होते ही बच्चों के गले में लटकाया जाता हैं अंडा, जाने क्यों ??

आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर शायद आपको थोड़ा अजीब लगेगा । दुनिया में बहुत सी ऐसी परंपराएं हैं जिसे सोच समझ पाना हमारी समझ से परे हैं । ऐसी ही एक परंपरा दक्षिणी चीन में हैं  ग्रीष्मारंभ होने पर यहां गले में उबला अंडा लटकाया जाता है। ये परंपरा थोड़ा हटकर और मजेदार है आइए जानें …

अंडे को रंगीन रेशमी से बने डोरी बैग में डालकर बच्चों के गले में लटका दिया जाता है

दरसल चीन में यह माना जाता है कि ग्रीष्मारंभ के दिन में अगर बच्चों के गले में अंडा लटकाया जाता है, तो वह  गर्मियों भर बीमार नहीं पड़ते हैं। ग्रीष्मारंभ के दिन उबले अंडे को रंगीन रेशमी से बने डोरी बैग में डालकर बच्चों के गले में लटकाया जाता है। बच्चे अंडों पर रंगारंग चित्र भी बनाते हैं और उनसे खेलते हैं। और बच्चों का वजन दोपहर के खाने के बाद तोला जाता है । और तराजू में वजन तोलते हुए शुभ- शुभ कामना की जाती है ।


error: Content is protected !!