653 total views, 2 views today
नवीन कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम वंदना ने विभागांतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लक्ष्य के सापेक्ष एवं समय से पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई
बैठक में विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें एवं आवेदनों को अपने पास लंबित न रखें। टारगेट के सापेक्ष आवेदनों को प्राप्त कर बैंकों तक समय सीमा के तहत पहुंचाए जाएं। उन्होंने जून माह तक प्राप्त सभी आवेदनों को बैंकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिससे बैंकों के स्तर की कार्रवाई की जा सके।
मौजूद रहे
इस मौके पर जीएम डीआईसी मीरा बोहरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (9 जून 2023, शुक्रवार)
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार