891 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले के सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। विभिन्न ग्रामीण अस्पतालों में सात बांडधारी डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। डॉक्टरों की तैनाती से दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को इलाज में लाभ होगा।
लंबे समय से विशेषज्ञ समेत एमबीबीएस डाक्टरों के कई पद चल रहे है रिक्त
अल्मोड़ा जिले के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। जिस वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर जिले के दूरस्थ इलाकों के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती हैं। लेकिन अब इधर जिले के विभिन्न अस्पतालों में सात बांडधारी डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है।
सात नए डॉक्टर तैनात होने से मरीजों को उपचार में मिलेगा लाभ
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पीएचसी टाइप ए मनान में एक, पीएचसी टाइप बी भैंसियाछाना में एक, पीएचसी टाइप बी काकड़ीघाट में एक, पीएचसी टाइप ए चौना पाखुड़ा में एक, देघाट सीएचसी में एक और लमगड़ा जैंती में एक-एक डॉक्टर की तैनाती की गई है।
More Stories
उत्तराखंड: जल्द 116 सीएचओ होंगे नियुक्त, विभिन्न जनपदों में रिक्त वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी तैनाती
अग्निवीर को लेकर जरूरी जानकारी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज