महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों का कमाल, पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर क्रिकेट जगत से सामने आई है।

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने आज रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक ओवर रहते सात विकेट से हराया। यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया।

भारत की रोमांचक जीत

जिसमें पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत भारत को 149 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम से जेमिमा रोड्रिग्स (53) और ऋचा घोष (31) की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर एक ओवर रहते हुए ही इसे हासिल कर लिया। वहीं 19वें ओवर में जेमिमा ने तीन चौके जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

जेमिमा को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

जिसके बाेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारतीय टीम को अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-बी में इस जीत के साथ टीम इंडिया दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम दो अंक और बेहतर रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ेगी।