बुलडोजर एक्शन के दौरान बड़ा हादसा, जिंदा जलें मां-बेटी, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

उत्तरप्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है। उत्तरप्रदेश के कानपुर में बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान मां बेटी के जिंदा जलने से मौत हो गई।

आग में झुलसी मां बेटी की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर देहात में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान यह घटना घटी। यह घटना जिले के मडौली गांव की है। यहां पुलिस, जिला प्रशासन और राजस्व अधिकारी एक सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने गए थे।

मामले की होगी जांच

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मामले में परिवार का आरोप है कि पुलिस ने झोपड़ी में आग लगाई थी, जिस कारण दोनों महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, स्थानीय पुलिस कह रही है कि उन दोनों ने खुद आग लगाई थी। दरअसल, कानपुर देहात में प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी, लेकिन जिस घर को गिराया जा रहा था वो लोग खुद को आग लगाने की धमकी दे रहे थे। तभी प्रदर्शन के दौरान ही अचानक वहां पर आग लग गई, जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी। अब इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है।

परिवार ने की यह मांग

वहीं परिवार ने 50 लाख का मुआवजा, घर के दो बेटों के लिए सरकारी नौकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल प्रभाव से मुलाकात और साथ ही परिवार को आजीवन पेंशन की मांग रखी है।