सिंघम अगेन पर लगी मुहर, अजय देवगन व जैकी श्रॉफ के बीच दिखेंगी रॉयल बैटल

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों सिनेमाघरों में बाॅलीवुड की फिल्में लगातार धमाल मचा रही है। इसी बीच खबर है कि अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर साथ आ रहे हैं।

जल्द सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी सिंघम अगेन

जी हां दोनों मिलकर अपनी हिट फिल्म सिंघम के तीसरे पार्ट को लेकर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम सिंघम अगेन होगा। इस मूवी में अजय देवगन-जैकी श्रॉफ के बीच रॉयल बैटल देखने को मिलेगी। सिंघम अगेन में अजय के अपोजिट और बाकी स्टार कास्ट क्या होगी इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पिछले दोनों पार्ट से ज्यादा धमाकेदार होगी।