IND vs AUS Semi final: बड़े मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर हुआ भारत, टूटा T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच खेला गया।

कांटे के मुकाबले में बड़ी जीत

जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हरा दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में सातवीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है।  इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना एकबार फिट टूट गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। वहीं जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 167 रन बना सकी। 

भारतीय महिला टीम फाइनल से बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम का 5 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 जबकि भारतीय महिला टीम ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है।