नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता में केयू और एसएसजे अल्मोड़ा के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, जानें किस टीम ने मारी बाजी

कुरुक्षेत्र केयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता चल रहीं हैं।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

जिसमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन है। वहीं रविवार को रोमांचक मुकाबले में केयू ने कड़े मुकाबले में एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा की टीम को कड़ी शिकस्त दी। केयू ने बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम को 5.4 ओवर में 70 रन का लक्ष्य दिया। जबकि एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा की टीम ने चुनौती का सामना करते हुए 17 ओवर में 69 रन देकर ऑलआउट हो गई।

प्रतियोगिता में 92 टीमें ले रहीं भाग

इस संबंध में केयू के खेल निदेशक एवं केयू खेल परिषद के सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 92 टीमें भाग ले रही हैं और 1700 खिलाड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता जारी है।