March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जन्म के तीन घंटे बाद नवजात की मौत, परिजनों ने लगाएं यह आरोप, डीएम को भेजा पत्र

 2,088 total views,  2 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मौलेखाल (अल्मोड़ा)‌ के सल्ट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय में जन्म के तीन घंटे बाद नवजात की मौत का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी की सुबह सात बजे खदेरागांव की गर्भवती चंपा देवी पत्नी आलम सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। जिससे जूझते हुए वह गांव की आशा वर्कर के साथ अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल पहुंचने पर वहां तैनात नर्स ने आशा वर्कर से जल्द डॉक्टर को बुलाने को कहा लेकिन डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही गर्भवती का सुरक्षित प्रसव हो गया। आरोप है कि प्रसव के बाद भी जच्चा-बच्चा को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। करीब तीन घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि नवजात की मौत विभाग की लापरवाही से हुई है। उन्होंने डीएम, एसडीएम, सीएमओ को पत्र भेजकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

You may have missed