बड़ा हादसा: यहां झोपड़ी में लगी भीषण आग, दंपति और तीन बच्चों की जलने से मौत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कानपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक झोपड़ी में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।

झोपड़ी में लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक झोपड़ी में शार्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना कानपुर के रूरा थाना क्षेत्र के हारमऊ बंजाराडेरा गांव में हुई। जब हादसा हुआ तो सतीश कुमार, उनकी पत्नी काजल और 3 बच्चे झोपड़ी में ही सो रहे थे। अचानक आग लगने से चीख-पुकार मच गई। जिस पर गांव वाले दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।‌ देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दंपति समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई‌। हादसे की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ कानपुर देहात के एसपी और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंची। जब तब फायर ब्रिगेड पहुंची और उसने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांचों लोग और पूरा घर जल गया।

बुजुर्ग मां गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में बुजुर्ग मां रेशमा गंभीर रूप से घायल हुई है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान सतीश (30) और काजल (26) के साथ तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5), गुड़िया (3) के रूप में हुई है।