नहीं रहें मशहूर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। दिल की बीमारी के चलते मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हुआ। एक्टर ने 3 अगस्त को अपने घर लखनऊ में आखिरी सांस ली।

दिल का दौरा पड़ने से निधन-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथिलेश चतुर्वेदी हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और उनके निधन की खबर उनके दामाद ने सोशल मीडिया पर दी। मिथिलेश चतुर्वेदी पिछले कुछ समय से बीमार थे और बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए लखनऊ चले गए थे। दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई।

इन फिल्मों में किया काम-

मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने करियर में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन एक्टर को फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था।