नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज (एमएलएनसी) में भर्ती निकली है
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसमें केमेस्ट्री के 4, कॉमर्स के 18, अंग्रेजी के 8, हिंदी के 7, इतिहास के 8, गणित के 8, भौतिकी के 12, राजनीति विज्ञान के 10, संस्कृत के 6, इकोनॉमिक्स के 4, कंप्यूटर साइंस का 1 और ईवीएस के 2 पद शामिल हैं।
जानें आवेदन की अंतिम तिथि
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। अन्य जानकारी के लिए : http://mlncdu.ac.in/pdf/advt0 423.pdf देखें