देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर खेल जगत से जुड़ी है।
नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन
भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन से अपने नए सत्र की शुरुआत की है। नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसमें जीत दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने कतर में हुए इवेंट में अपने पहले ही प्रयास में जैवलिन को 88.67 मीटर दूर फेंककर सभी को पीछे छोड़ दिया है।