देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
ट्वीट में कहीं यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बीते गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी। एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने की बात कही। एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्विटर की नई सीईओ का चयन कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा, ”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ट्विटर के नए सीईओ का चयन कर लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। अब मेरी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में परिवर्तित होगी।”
यह होंगी नयी सीईओ
इसके बाद बीते शुक्रवार को अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ (CEO) के नाम का एलान किया है। ट्विटर के मालिक मस्क ने शुक्रवार (12 मई) को ट्वीट किया, ”मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।