उत्तराखंड: उत्तराखंड परिवहन निगम में शुरू हुई बायोमीट्रिक हाजिरी, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड परिवहन निगम में बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू हो गई है। यह हाजिरी 01 अगस्त से शुरू हुई।

बायोमीट्रिक हाजिरी के आधार पर जारी होगा वेतन-

एक अगस्त से किसी भी दफ्तर में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदकर्मियों की मैन्युअल हाजिरी नहीं हुई। निगम ने इस संबंध में कुछ समय पहले आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद‌ बायोमीट्रिक हाजिरी के आधार पर ही वेतन दिया जाएगा। यह प्रणाली निगम के सभी अधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकार्मिकों, आउटसोर्स कार्मिकों, उपनल कार्मिक, होमगार्ड और पीआरडी जवानों पर भी लागू होगी।