दुखद: टीवी अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में मिला शव

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। टीवी अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया है।

एक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पिल्ट्सविला और गंदी बात जैसे शो से सुर्खियों में आए अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आदित्य 32 साल के थे। सोमवार को वह अपने घर के बाथरूम में अचेत पड़े थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स ओवरडोस उनकी मौत की वजह हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मॉडल के रूप में शुरू किया करियर

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले आदित्य का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ग्रीन फील्ड्स स्कूल से पूरी की। फिर 17 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। वह 125 से ज्यादा विज्ञापनों का हिस्सा रहे हैं। आदित्य सिंह राजपूत ने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया। इस ब्रांड के तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे। उन्होंने कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। आदित्य की अचानक मौत से फिल्म और टीवी जगत से जुड़े लोगों को सदमा लगा है।