May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान में स्वंय उतरे एसएसपी अल्मोड़ा, अवांछनीय तत्वों में डर एवं आमजन मानस में जगाई खाकी के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना

 7,446 total views,  2 views today

डी0आई0जी0 कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा चलाई जा रहे “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के अन्तर्गत आज दिनॉक- 04.05.2022 को नवांगतुक एसएसपी अल्मोड़ा श्री प्रदीप कुमार राय स्वयं पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा के राजपुरा, नियाजगंज, भ्यारखोला, जोशीखोला सहित अन्य स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया गया

  नगर में सार्वजनिक स्थानों पर/होटल-ढ़ाबों में शराब पीने व पिलाने वालों एवं अराजकतत्वों पर लगाम लगाने हेतु  एसएसपी अल्मोड़ा मय पुलिस बल क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी धारानौला सहित पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया गया, जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा होने तथा गलत कार्यो में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय पैदा हो।