7,446 total views, 2 views today
डी0आई0जी0 कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा चलाई जा रहे “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के अन्तर्गत आज दिनॉक- 04.05.2022 को नवांगतुक एसएसपी अल्मोड़ा श्री प्रदीप कुमार राय स्वयं पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा के राजपुरा, नियाजगंज, भ्यारखोला, जोशीखोला सहित अन्य स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया गया
नगर में सार्वजनिक स्थानों पर/होटल-ढ़ाबों में शराब पीने व पिलाने वालों एवं अराजकतत्वों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा मय पुलिस बल क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी धारानौला सहित पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया गया, जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा होने तथा गलत कार्यो में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय पैदा हो।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत