कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत, जानें अब तक कितने चीतों ने तोड़ा दम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार दोपहर चीते के एक शावक की मौत हो गई है।

चीता शावक ने तोड़ा दम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था। इसमें एक शावक की मौत हो गई है। यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

अब तक इतने चीतों की‌ मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों की मौत हो रही है। मार्च में मादा चीता सासा की मौत फिर अप्रैल में उदय नाम के चीते की मौत और फिर मादा चीता दक्षा की मौत के बाद आज मादा चीता ज्वाला के शावक की मौत हो गई है। अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं। पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

कूनो नेशनल पार्क में छोड़े थे चीते

दरअसल पहले नामीबिया से फिर साउथ अफ्रीका से अलग अलग खेप में कूनो नेशनल पार्क में लाये गए थे।‌साथ ही सभी चीतों को क्वारंटीन किया गया था, जिनके लिए अलग-अलग छोटे बाड़े बनाये गए थे, जिसमे सभी को शिफ्ट किया गया था और अलग अलग अवधि में बड़े बाड़े में छोड़ा गया था।