June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रामनगर: नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

 925 total views,  2 views today

रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया ।

जांच में जुटी पुलिस

रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी में एक नवजात शिशु को किसी ने नहर में फेंक दिया। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी गूलरघट्टी की नहर में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी ली। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि नवजात शिशु का शव नहर में पड़ा हुआ था, उसकी मौत हो गई थी। बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी गई है। बताया कि नवजात शिशु किसका है इसकी जांच की जा रही है।