नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। 18 से 25 साल के युवाओं के लिए इंडियन नेवी में भर्ती निकली है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती नोटिफिकेशन में इंडियन नेवी ने चार्जमैन के 372 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इंडियन नेवी ने इन पदों के लिए शर्त रखी है कि उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
देखें वेबसाइट
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे, लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानें आवेदन की अंतिम तिथि
इसके लिए आवेदन 15 मई से शुरू हो रहे हैं। वहीं, उम्मीदवार 29 मई तक आवेदन कर सकेंगे।