युवाओं के लिए खुशखबरी, भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिस, 1365 पदों पर होगी भर्ती

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय नौसेना में अग्रिवीर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

जिसमें इस भर्ती के तहत कुल 1365 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे। इसमें पहले शॉर्टलिस्टिंग कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा यानी लिखित परीक्षा और फिर मेडिकल टेस्ट देना होगा। लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए योग्यता मांगी गई है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स के साथ 10+2 परीक्षा पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों के पास 12वीं में कम से कम एक विषय केमेस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस होना चाहिए। केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार नामांकन के लिए पात्र है।

जानें आवेदन की अंतिम तिथि

इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 29 मई से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जून 2023 है। परीक्षा की डेट फिलहाल घोषित नहीं की गई है।

देखें वेबसाइट

इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।