नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ने सीनियर स्पेशलिस्ट/ स्पेशलिस्ट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10 पदों को भरा जाएगा। इसमें आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 03 वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे 05 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या एमबीबीएस या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (दो वर्ष) भी होना चाहिए।
देखें वेबसाइट
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।