देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे यह हादसा हुआ।
इतने लोगों की मौत
इस हादसे में बहुत से लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं बहुत से लोग घायल बताए गए हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। खबर है कि इस हादसे में 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं।
टक्कर लगने से बड़ा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस सामने से आ रही मालगाडी से टकरा गई। हादसे में 3 से 4 बोगी पटरी से नीचे उतर गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए।
मुआवजे का ऐलान
इस हादसे में पीएम नरेन्द्र मोदी समेत अन्य लोगों ने दुख जताया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसमें से 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान रेल मंत्रालय ने किया है तो वहीं पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। वहीं रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि, “इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये, मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।”