कोरोना वायरस के बाद मोबाइल महामारी ने बढ़ाई चिंता, छीना फोन, तो 13 साल की नाबालिग ने रची मां की हत्या की साजिश

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक समय में देशभर में कोरोनावायरस ने अपना कहर बरपाया। जिसके बाद अब बच्चों में बहुत ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल ने परेशानी बढ़ा दी है।

मोबाइल का बढ़ता इस्तेमाल हो रहा खतरनाक

मोबाइल की लत बच्चों पर बहुत बुरा असर डाल रही है इसकी एक और डराने वाली कहानी अहमदाबाद से सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां मोबाइल छीनने की वजह से गुस्से में आकर 13 साल की बच्ची अपनी मां की हत्या की साजिश रचने लगी। वह बच्ची कभी चीनी के डिब्बे में फीटनाशक पाउडर डाल देती तो कभी बाथरूम के फर्श पर फिनाइल गिरा देती थी। 45 वर्षीय महिला ने जब करीब से निगाह रखनी शुरू की तो यह जानकर हैरान रह गई कि उसकी बेटी ऐसा कर रही है। मजबूरन महिला ने मदद के लिए हेल्पलाइन का नंबर डायल किया। पता चला कि नाबालिग लड़की अपनी मां की हत्या करना चाहती थी जिसने उसका मोबाइल छीन लिया था। महिला ने बताया कि बच्ची सोशल मीडिया और अन्य चीजों के इस्तेमाल के लिए मोबाइल बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रही थी। इस वजह से उसका मोबाइल छीना गया। इस वजह से वह ऐसा कर रही थी। मोबाइल का इस्तेमाल आज कितना ख़तरनाक हो गया है, जिसके बारे में चिंतित होना भी जरूरी है।