नीदरलैंड में तेजी से बढ़ रहें स्कीन कैंसर के केस, सरकार का ऐलान, अब फ्री में देगी यह क्रीम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नीदरलैंड में त्वचा कैंसर के काफी मामले बढ़ रहे। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

नीदरलैंड सरकार का फैसला

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कीन कैंसर के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए डच सरकार ने अपने नागरिकों को फ्री में सन प्रोटेक्शन (धूप से सुरक्षा) देने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीदरलैंड की सरकार चाहती है कि देश में बढ़ते स्किन कैंसर के मामलों में कमी आए। इसके लिए लोगों को धूप से सुरक्षा पहुंचाने की जरुरत है। ऐसे में सरकार ने देश के हर नागरिक को यह सुविधा मुहैया कराने का प्लान बनाया है। ऐसे में डच सरकार गर्मी में सन्सक्रीन स्कूलों, विश्वविद्यालयों, पार्कों, खुले सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध कराएगी।