पहली राजकीय यात्रा पर अमेरिका जा रहें पीएम नरेन्द्र मोदी, स्वागत में नयूजर्सी रेस्तरां में लांच होगी ‘मोदी जी थाली’, होगा यह खास

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय यात्रा पर अमेरिका जा रहें हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे

जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी भी करेंगे। इसके साथ ही पहली राजकीय यात्रा पर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम भी बनेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत में शेफ श्रीपाद कुलकर्णी ने खास थाली क्यूरेट की है। न्यूजर्सी रेस्टोरेंट में यह थाली लांच की जाएगी।

‘मोदी जी थाली’

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मोदी जी थाली’ में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसो दा साग, और दम आलू से लेकर कश्मीरी, इडली, ढोकला, छाछ और पापड़ को शामिल किया गया है। बाजरा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, रेस्तरां ने बाजरा का उपयोग करके तैयार शानदार थाली तैयार की है। इसी रेस्टोरेंट के मालिक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को समर्पित एक और थाली लॉन्च करने की योजना भी बनाई है।