कल 01 अगस्त से यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो जाएंगे कबाड़, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक जरूरी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज के समय में स्मार्टफोन का काफी महत्व बढ़ गया है। इससे जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।

यह स्मार्टफोन हो जाएंगे कबाड़

एक अगस्त से कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन कबाड़ हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने कुछ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में 1 अगस्त के बाद से कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन सही तरीके से काम नहीं करेंगे। आप इनमें कोई भी एप्लिकेशन नहीं उपयोग कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने एंड्रॉइड 4.4 किटकैट के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। मतलब 10 साल पुराने स्मार्टफोन पर गूगल सिस्टम काम नहीं करेगा। जो कल एक अगस्त से बन्द हो सकता है।

इन पर पड़ेगा असर

रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान समय में केवल 1% एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट ही एंड्रॉइड किटकैट एंड्रॉइड सिस्टम पर आधारित हैं। इन स्मार्टफोन पर गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट नहीं होगा।