अमेरिका में बाबा साहब की सबसे बड़ी प्रतिमा का औपचारिक रूप से हुआ अनावरण, गूंजे जय भीम के नारे

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिका के मैरीलैंड शहर में बाबा साहब की सबसे बड़ी प्रतिमा का औपचारिक रूप से अनावरण किया गया।

इतने फीट है ऊंचाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका अनावरण बीते 14 अक्टूबर शनिवार को हुआ। 19 फीट ऊंची इस मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी (Statue of Equality) का नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह में अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक भारतीय-अमेरिकी, भारत और अन्य देशों के कई लोग शामिल हुए। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने जय भीम के नारे भी लगाए।

शनिवार को हुआ अनावरण

अब भारतीय संविधान के निर्माता, दलित समूह के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर को अब भारत के बाहर भी पूजा जाएगा।