आपके फोन‌ में भी आया है इमरजेंसी अलर्ट, तो पढ़िए यह खबर, जानें इसे भेजने का सरकार का क्या है मकसद

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कुछ दिनों पहले लोगों के मोबाइल पर इमरजेंसी अलर्ट आ रहा है। जिससे लोग परेशान और कन्फ्यूज़न में रहें।

मोबाइल फोन पर आया है इमरजेंसी अलर्ट तो जानें मतलब

इससे जुड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्र सरकार ने कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का टेस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई यजूर्स के मोबाइल फोन पर इमरजेंसी अलर्ट के मैसेज आए। यह मैसेज भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा गया है। ये मैसेज एक टेस्टिंग सैंपल है। ऐसे मैसेज में भी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (National Disaster Management Authority) की ओर से पूरे भारत में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को भेजा गया है।

बताया इस मैसेज को भेजने का मकसद

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि इसका मकसद सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना और इमरजेंसी की स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट देना है। यह इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी रूल्स (Indian Wireless Telegraphy Rules), 2023 के तहत काम कर रहे हैं। Reliance Jio, Airtel और Vi सभी कंपनियों के मोबाइल नंबर पर ऐसे मैसेज मिलते रहेंगे।

जानिए क्या है इमरजेंसी अलर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक Emergency Alerts में अचानक से एक नोटिफिकेशन पॉप-अप के रूप में मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आ रही है। यह नोटिफिकेशन तकरीबन 30 सेकेंड तक डिस्पले पर दिखती रहती है। नोटिफिकेशन्स स्क्रीन पर फ्लैश होते ही मोबाइल वाइब्रेट होने लगता है। फोन की नोटिफिकेशन्स रिंगटोन भी बजने लगती है। ऐसा तब तक होता रहता है जब तक ही इस नोटिफिकेशन का जवाब नहीं दिया जाता है। इसे रिस्पॉन्ड करने के लिए यूजर को नोटिफिकेशन में दिया संदेश पढ़ना होता है और फिर उसी में मौजूद ‘OK’ बटन दबाना होता है।

बताया कि समय-समय पर आते रहेंगे ऐसे इमरजेंसी अलर्ट मैसेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने कहा है कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी अलर्ट ब्रॉडकास्ट क्षमताओं की कैपिबिलिटी और उनका असर का आकलन करने के लिए समय-समय इस तरह के टेस्ट किए जाएंगे। सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के साथ काम कर रही है।