देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अग्निवीर योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
स्थाई हो सकते हैं 50% जवान
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव करने की तैयारी है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा प्रावधानों के तहत अग्निवीर योजना के तहत सेना का हिस्सा बनने वाले जवानों में से 25 फीसदी को प्रशिक्षण के बाद स्थाई किया जाता है। पिछले साल लागू की गई अग्निवीर योजना में जवानों को चार साल के लिए नियुक्त किया जाता है, लेकिन बाद में 75 फीसदी को एक तय राशि के साथ सेवा से अलग कर दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय अग्निवीरों के स्थाई किए जाने के प्रतिशत को बढ़ाकर पचास फीसदी करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।