इजरायल पर हमास का हमला, फिर दागी 150 से ज्यादा मिसाइल, मौत का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। हमास और इजराइल के बीच युद्ध शुरू हो गया है। जिससे हालात चिंताजनक बन गये है।

इजरायल के किले को हमास ने तबाह किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास द्वारा गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इस हमले में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार का दिन इजरायल के लिए त्रासदी लेकर आया। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। इस संघर्ष 24 घंटों में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक इजरायल के 500 लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की बात करें तो उनकी संख्या 1600 से अधिक हो‌ गई है। वहीं हमास ने एक बार फिर से इजराइल की राजधानी तेल-अवीव पर हमला बोला है। 150 से ज्यादा मिसाइलों को दाग गया है। इजराइल में मरने वाले लोगों की तादाद 500 के पार जा चुकी है, जबकि 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बताया कि कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया। फिलिस्तीनी चरमपंथी ग्रुप ने गाजा पट्टी से इजराइल पर एक के बाद एक कई मिसाइल दागे हैं। वहीं रात भर भी हमले चलते रहें।

इजरायल की जवाबी कार्रवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमास के आतंकियों ने गाजा में इजरायली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास आतंकियों के रॉकेट हमले के बाद अब इजरायल की जवाबी कार्रवाई जारी है। फलस्तीन का कहना है कि इजरायल की जवाब में गाजा में कम से कम 230 लोग मारे गए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय इस हमले में 1,610 लोग घायल हुए हैं और 198 लोगों की जान गई है।

आपातकाल की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने शनिवार को राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित की। पिछले कुछ वर्षों में इजराइली क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ”हम युद्ध में हैं।” उन्होंने कहा, ”दुश्मन को हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।” विशाल रॉकेट बैराज लॉन्च किया है।

जानें इजराइल पर वर्तमान हमले की वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विवाद की वजह अल-अक्सा मस्जिद कंपाउंड है। हमास के मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दीफ ने ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टोर्म’ का ऐलान किया है। ये एक नया ऑपरेशन है, जिसका मकसद संवेदनशील माने जाने वाले अल-अक्सा कंपाउंड को आजाद कराना है। अल-अक्सा मस्जिद यरुशलम शहर में है। हाल के दिनों में यहां यहूदी लोग अपने पवित्र त्योहार को मनाने के लिए पहुंचे हैं। इस कंपाउंड में ही टेंपल माउंट है, जहां यहूदी प्रार्थना करते हैं।

हमास का दावा

बता दें कि हमास ने इजराइल पर मिसाइलों से हमला बोला है। इसकी वजह से युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हमास ने दावा किया है कि उसने 5000 रॉकेट्स इजराइल के ऊपर दागे गए हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहीं यह बात

जिस पर आतंकी संगठन हमास की ओर से दागे गए 5000 रॉकेट के जवाब में इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है। इजरायल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह इस कठिन समय में हम इजराइल के साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने X पर ट्वीट किया – ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं। वहीं नैतिक समर्थन देने के लिए भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत की सराहना की है।’