देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट में शानदार छाप छोड़ने के बाद अब महेन्द्र सिंह धोनी की फिल्मों में एंट्री हो गई है।
तमिल फिल्म LGM का टीजर रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही तमिल फिल्म LGM यानी ‘Let’s Get Married’ का कुछ दिनों पहले टीजर आया है और इसी के जरिए माही ने साथ एक निर्माता के रूप में शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रोड्यूसर धोनी की अपकमिंग फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं और टीजर में वो सोचते हैं कि उनका नया करियर आखिर किस दिशा में जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माही के इस प्रोडक्शन हाउस में हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू और मलयालम में फिल्में बनेंगी। धोनी एंटरटेनमेंट का स्वामित्व माही और उनकी पत्नी साक्षी के पास होगा। इस प्रोडक्शन हाउस के हेड के रूप में विकास हसीजा को चुना गया है।