अब ‘Amazon.in’ मार्केटप्लेस पर आयुर्वेद उत्पाद भी नजर आएंगे। जी हां, इस संबंध में आयुर्वेद उत्पादों के लिए अमेजन पर समर्पित स्टोरफ्रंट का शुभारंभ किया गया है। यानि अब आयुर्वेद का यह स्टोरफ्रंट छोटे व्यवसायों एवं स्टार्टअप ब्रांडों के विभिन्न प्रकार के जूस, त्वचा की देखभाल की खुराक, इम्यूनिटी बूस्टर, तेल इत्यादि जैसे आयुर्वेद प्रोडक्ट की बिक्री करेगा और उनके उत्पादों की दृश्यता को बढ़ाएगा। इससे इन छोटे व्यवसायियों और स्टार्टअप ब्रांडों को मुनाफा कमाने का मौका भी मिलेगा।
‘आयुर्वेद’ भारतीय जीवन-शैली का अंग
प्राचीन काल से ”आयुर्वेद” भारतीय जीवन-शैली का अंग रहा है। इसका जिक्र वेदों, पुराणों में भी मिलता है। अत: एक राष्ट्र के रूप में, हमें आयुष को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए छोटी और बड़ी कंपनियों के साथ-साथ स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है, जो भारत के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने की दिशा में एक अगला कदम होगा। यही कारण है कि केंद्र सरकार आयुर्वेद के बारे में लोगों को जागरूक करने पर विशेष फोकस कर रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा ‘Amazon.in’ पर एक स्टोरफ्रंट तैयार किया गया है जो आयुर्वेदिक उत्पादों को ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाने के केंद्र सरकार के प्रयासों का ही एक हिस्सा है। इससे ग्राहक तक आयुर्वेद उत्पाद पहुंचाए जा सकेंगे।
Amazon.in पर आयुर्वेद उत्पादों के लिए समर्पित स्टोरफ्रंट का शुभारंभ
केंद्र सरकार के प्रयासों से अमेजन पर समर्पित स्टोरफ्रंट का शुभारंभ किया गया है जो आयुर्वेद उत्पादों की दृश्यता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इससे इंटरनेट पर इन प्रॉडक्ट की दृश्यता तो बढ़ेगी ही साथ ही ग्राहक घर बैठे ही इन उत्पादों की डिलीवरी करा सकेंगे, यानि एक पंथ दो काज एक साथ।
कोविड के समय में स्टोरफ्रंट बेहद लाभकारी
गौरतलब हो, कोविड-19 के लिए आयुर्वेद, सिद्ध, होम्योपैथी दवाओं को वैज्ञानिक रूप से तैयार करना जितना महत्वपूर्ण है, जनता तक उन्हें पहुंचाने के लिए इन उत्पादों का एक मजबूत विपणन नेटवर्क स्थापित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में यह स्टोरफ्रंट ग्राहक और विक्रेता दोनों के लिए लाभकारी तो है ही साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा के लिए भी अहम है।
बाजार जाने का रिस्क भी होगा खत्म
जी हां, आयुर्वेद के जिन प्रोडक्ट को लेकर आपको इनके स्टोर की तलाश में बाजार में निकलते पड़ता था, अब वो रिस्क बिलकुल भी नहीं उठाना पड़ेगा। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ही यह उचित फैसला लिया गया है। ऑर्डर करने पर ग्राहक तक अब उसकी जरूरत का आयुर्वेद उत्पाद स्वयं घर चलकर आ जाएगा।
छोटे व्यवसायों एवं स्टार्टअप ब्रांडों के लिए फायदेमंद
‘Amazon.in’ पर यह स्टोरफ्रंट छोटे व्यवसायों एवं स्टार्टअप ब्रांडों के विभिन्न प्रकार के जूस, त्वचा की देखभाल की खुराक, इम्यूनिटी बूस्टर, तेल इत्यादि जैसे आयुर्वेद प्रोडक्ट्स की दृश्यता को बढ़ाएगा। इससे इन छोटे व्यवसायियों और स्टार्टअप ब्रांडों को मुनाफा कमाने का मौका भी मिलेगा।