March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अब ऑनलाइन गेम खेलने ‌के लिए देने पड़ेंगे पैसे, जानें

आज के समय में लोगों में आनलाइन गेम को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। जिसमें बहुत से गेम शामिल हैं। जिसके बाद अब यह खबर सामने आ रही है कि आनलाइन गेम खेलने ‌के लिए अब पैसे भरने पड़ सकते हैं।

लगेगा इतना जीएसटी-

जिस पर‌ यह खबर सामने आ रही है कि वित्त मंत्रियों के पैनल ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हार्स रेसिंग (घुड़दौड़) पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत तक ब़़ढाने पर सहमति जताई है। लेकिन इस बात पर फैसला बाद में किया जाएगा कि कर सकल या शुद्ध मूल्यांकन पर लगाया जाए या नहीं। इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह ने कुछ‌ दिनों पहले ‌बैठक की और इन तीनों सेवाओं पर लागू जीएसटी दर पर चर्चा की।